दिल्ली ब्लास्ट: बिहार-हरियाणा सहित 3 राज्यों में 22 जगहों पर एनआईए की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसीे आज गुरूवार सुबह-सुबह देश के कई राज्यों में एक साथ बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. बिहार, यूपी और हरियाणा सहित कुल 22 लोकेशनों पर ये छापेमारी की जा रही है. ये कार्रवाई पिछले दिनों एनआईए की पटना ज़ोनल ऑफिस की तरफ से दर्ज की गई एक एफआईआर से जुड़ी है, जिसमें अवैध हथियारों की सप्लाई और संदिग्ध नेटवर्क की जांच चल रही है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, इसी मामले में दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जुड़े आरोपियों का कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है.

No comments