खाद्य सुरक्षा विभाग का चार दुकानों पर छापा, सैंपल भरे
राजस्थान सरकार के मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वारÓ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने श्रीकरणपुर में चार दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कंवरपाल सिंह एवं हंसराज गोदारा ने बताया कि टीम ने कस्बे में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर सैंपल भरने की कार्रवाई की। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई की भनक लगते ही बड़ी संख्या में दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर मौके से गायब हो गए। सभी सैंपल जांच के लिए बीकानेर स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।

No comments