नेहरानगर में सीवरेज संकट से लोग परेशान, आंदोलन की चेतावनी
श्रीगंगानगर शहर के 6 ई छोटी स्थित नेहरा नगर में लंबे समय से सीवरेज की गंभीर समस्या बनी हुई है। कॉलोनी की सड़कों पर गंदा व बदबूदार पानी बहने से आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है। गटर ओवरफ्लो होने से आवागमन बाधित हो रहा है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत कई बार नगर परिषद व प्रशासन से की गई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। आक्रोशित नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सीवरेज लाइन की मरम्मत व सफाई कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।

No comments