रेहड़ी लगाने वाले युवक पर हमला करके नकदी लूटी
हनुमानगढ़ शहर के भगत सिंह चौक के पास जुराब-टोपी बेचकर रोज़ी-रोटी चलाने वाले एक युवक पर जानलेवा हमला कर नकदी लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त के पिता वकीलचंद निवासी वार्ड नंबर 56, सुरेशिया ने जंक्शन में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार 16 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वकीलचंद का पुत्र विक्की भगत सिंह चौक के पास रेहड़ी लगाकर सामान बेच रहा था। इसी दौरान संदीप नामक युवक अपने 4-5 साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि संदीप के हाथ में गंडासी और उसके साथियों के पास हॉकी व लाठियां थीं।

No comments