दृष्टिबाधितों की नैशनल पैरा जूडो चैम्पियनशिप कल से
श्रीगंगानगर में दृष्टिबाधित जूडो खिलाडिय़ों की चौदहवीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 शनिवार सुबह 11 बजे यहां ब्लूमिंग डेल्स इंटरनैशनल स्कूल के स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में स्वामी ब्रह्मदेव के सान्निध्य और इंटरनैशनल जूडो रैफरी एवं एसोसिएशन के नेशनल सेक्रट्री मुनव्वर अंजार के मार्गदर्शन में शुरू होगी, उद्घाटन समारोह में विधायक जयदीप बिहाणी मुख्य अतिथि एवं बीडीआईएस ग्रुप के अजय गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे, अध्यक्षता राजस्थान ब्लाइंड स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल करेंगे। समापन समारोह 22 दिसम्बर दोपहर 3 बजे होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नैशनल सेक्रट्री मुनव्वर अंजार दो दिन पहले पहुंच चुके हैं, अन्य खिलाडिय़ों के आने का सिलसिला शुक्रवार दोपहर बाद तक जारी रहेगा।
इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के निर्देशन में यह नेशनल चैम्पियनशिप राजस्थान ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन की तरफ से हो रही है। पैरा ओलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया एंड इंडियन ब्लाइंड स्पोट्र्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 25 राज्यों के 400 से अधिक दृष्टिबाधित खिलाड़ी और 60 ऑफिशियल भाग लेंगे।

No comments