Breaking News

लाखों का सोना-चांदी व नगदी चोरी


हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी कस्बे के वार्ड  नम्बर 8 में स्थित एक सूने मकान से अज्ञात चोर लाखों रुपए का सोना-चांदी चोरी करके ले गये। पुलिस ने घर की मालकिन की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है।
टिब्बी पुलिस के अनुसार मनजीत कौर पत्नी विजय सिंह ने रिपोर्ट दी कि गत दिवस मेरी पुत्री के पुत्र होने पर नाईवाला गई हुई थी। मैं 15 दिसम्बर को वापिस मेरे घर आई। मैन गेट का लॉक खोल कर भीतर गई तो कमरे में रखी संदूक का कब्जा टूटा हुआ था।

No comments