मनरेगा निरस्त करने के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी
श्रीगंगानगर जिले के भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को निरस्त करने के लिए एक विधेयक पेश करने का कार्यक्रम तय कर एक अत्यंत चिंताजनक और सुनियोजित कदम उठाया है।
इसके विरोध में आज जिलाध्यक्ष रूबी कुन्नर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी, श्रीगंगानगर द्वारा आज प्रात: 11 बजे सांसद कुलदीप इन्दौरा के भगत सिंह चैक स्थित निवास से सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस के रूप में महात्मा गांधी के चित्र हाथ में लेकर कलैक्ट्रेट पहुंचे, वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया एवं एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन देकर यह मांग की।

No comments