जयपुर का 70 प्रतिशत इलाका 22 को रहेगा प्यासा
जयपुर शहर में आगामी 22 दिसंबर को पेयजल संकट खड़ा होने की आशंका है। दरअसल जयपुर शहर में बालावाला पंपिंग हाउस के 132 केवी ग्रिड बिजली फीडर की मेंटीनेंस का काम प्रस्तावित है। करीब 7 घंटे तक इस दौरान पंपिंग स्टेशन से जयपुर शहर को मिलने वाली बनास जल सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके चलते 22 और 23 दिसंबर को शहर में पेयजल सप्लाई प्रभावित रहने वाली है। जलदाय विभाग ने आमजन को पर्याप्त मात्रा में पेयजल स्टोर करने की अपील की है।

No comments