दुकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार:फर्जी बेचान कर 21 लाख हड़पे
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने दुकानें बचेने के नाम पर 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूर्व नियोजित तरीके से छल- कपट से पीडि़त से पूरी रकम प्राप्त करने के बावजूद दुकानों की रजिस्ट्री नहीं करवाई और बाद में वही दुकानें अन्य लोगों को बेच दीं।
आरोपी ने बहाने बनाकर रजिस्ट्री टालते हुए पीडि़त से मूल पट्टा भी वापस ले लिया। जनवरी 2025 में पीडि़त को जानकारी मिली कि अभियुक्त बाबूलाल ने उक्त दुकानें किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी हैं, जबकि पीडि़त से पूरी राशि पहले ही प्राप्त की जा चुकी थी।
आरोपी ने बहाने बनाकर रजिस्ट्री टालते हुए पीडि़त से मूल पट्टा भी वापस ले लिया। जनवरी 2025 में पीडि़त को जानकारी मिली कि अभियुक्त बाबूलाल ने उक्त दुकानें किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी हैं, जबकि पीडि़त से पूरी राशि पहले ही प्राप्त की जा चुकी थी।

No comments