जिस मच्छर ने काटा उसे मारकर शख्स पहुंचा नगर निगम
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक शख्स को जिस मच्छर ने काटा, उसे शक हुआ कि कहीं ये डेंगू का मच्छर तो नहीं. बस फिर क्या था, उसने मच्छर को मार डाला, धागे से बांधा और सीधा नगर निगम के दफ्तर पहुंच गया.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति को मच्छर के काटने के बाद डेंगू का डर सताने लगा. आसपास डेंगू के बढ़ते मामलों की खबरें सुनकर वह इतना चिंतित हो गया कि मच्छर को सबूत के तौर पर साथ ले जाने का फैसला कर लिया.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति को मच्छर के काटने के बाद डेंगू का डर सताने लगा. आसपास डेंगू के बढ़ते मामलों की खबरें सुनकर वह इतना चिंतित हो गया कि मच्छर को सबूत के तौर पर साथ ले जाने का फैसला कर लिया.

No comments