Breaking News

जिस मच्छर ने काटा उसे मारकर शख्स पहुंचा नगर निगम

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक शख्स को जिस मच्छर ने काटा, उसे शक हुआ कि कहीं ये डेंगू का मच्छर तो नहीं. बस फिर क्या था, उसने मच्छर को मार डाला, धागे से बांधा और सीधा नगर निगम के दफ्तर पहुंच गया.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति को मच्छर के काटने के बाद डेंगू का डर सताने लगा. आसपास डेंगू के बढ़ते मामलों की खबरें सुनकर वह इतना चिंतित हो गया कि मच्छर को सबूत के तौर पर साथ ले जाने का फैसला कर लिया.

No comments