डेढ़ करोड़ की डायमंड ज्वेलरी ने खींचा सबका ध्यान
जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में तीन दिन का 'जयपुर ज्वेलरी शो' शुरू हो गया है। पुरानी और मंदिरों में पहनी जाने वाली ज्वेलरी भी लोगों को पसंद आ रही है। इस बार शो में डेढ़ करोड़ रुपए की हीरे की ज्वेलरी ने सबका ध्यान खींचा है।
साथ ही, 250 कैरेट के एमरल्ड डायमंड का सेट और भगवान विष्णु के दस अवतारों को दिखाती पुरानी ज्वेलरी भी रखी गई है। 35 किलो सिल्वर से बना ताजमहल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शो में 9 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी का नया कलेक्शन छाया हुआ है।
साथ ही, 250 कैरेट के एमरल्ड डायमंड का सेट और भगवान विष्णु के दस अवतारों को दिखाती पुरानी ज्वेलरी भी रखी गई है। 35 किलो सिल्वर से बना ताजमहल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शो में 9 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी का नया कलेक्शन छाया हुआ है।

No comments