समर्थन मूल्य पर मूंग की सरकारी खरीद शुरू
गजसिंहपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बालाराजपुरा स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर मूंग की सरकारी खरीद की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गजसिंहपुर थानाधिकारी शालू बिश्नोई रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच सुनील सहारण, पूर्व सरपंच नत्थू सहारण, समिति अध्यक्ष दुदाराम एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। संयुक्त रूप से खरीद केंद्र का शुभारंभ किया गया।
समिति के व्यवस्थापक वीरेंद्र यादव ने समिति की गतिविधियों और एफ.ए.क्यू. मानकों के बारे में किसानों को अवगत करवाया तथा राजफैड द्वारा निर्धारित गुणवत्ता अनुसार फसल लाने की अपील की।

No comments