Breaking News

धानमण्डी में कृषि जिन्सों की आवक तेज


श्रीगंगानगर के नई धानमण्डी में इन दिनों नरमा, मूंग, बाजरी एवं ग्वार की आवक तेजी से हो रही है। मण्डी के पिड़ नरमा, मूंग, बाजरी व ग्वार की ढेरियों से भरे हुए हैं। साथ की साथ नरमा का उठाव भी किया जा रहा है।
श्रीगंगानगर कच्चा आढत संघ के पूर्व अध्यक्ष हनुमान गोयल ने बताया कि इन दिनों मण्डी में कृषि जिन्सों की आवक में बढोतरी हो रही हैै। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नरमा 6600 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल बिका। 
इसके अलावा आज मूंग 6000 से 7400 रुपये एवं ग्वार 4400-4500 रुपये प्रति क्विंटल बिका। 

No comments