Breaking News

दो करोड़ से अधिक रुपयों के 33 निर्माण कार्यों का रिकॉर्ड गायब


श्रीगंगानगर के कोतवाली पुलिस ने ग्राम पंचायत 3 ई छोटी के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार स्वामी के खिलाफ रिकॉर्ड खुर्द-बुर्द करने और उच्चाधिकारियों को गुमराह करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। यह रिकॉर्ड दो करोड़ 13 लाख 81 हजार 983 रुपयों के निर्माण कार्यो का है। इस पंचायत को फिलहाल नगर परिषद सीमा में शामिल करके ग्राम पंचायत का अस्तित्व समाप्त कर दिया गया है। ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ जिला परिषद में शिकायत के बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार पंचायत समिति श्रीगंगानगर के सहायक विकास अधिकारी योगेश गौड़ ने ग्राम पंचायत 3 ई छोटी के तत्कालीन  ग्राम विकास अधिकारी कमलेश स्वामी के खिलाफ 33 निर्माण कार्याे का रिकॉर्ड बार-बार मांगने के बावजूद उपलब्ध नहीं करवाया। 

No comments