Breaking News

होटल स्टाफ ने लौटाए प्रॉपर्टी इन्वेस्टर के दो लाख

कोटपूतली में होटल स्टाफ ने दिल्ली के एक प्रॉपर्टी इन्वेस्टर हर्षदीप चौधरी के भूले हुए दो लाख रुपए होटल कर्मचारियों ने सुरक्षित लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। यह घटना आंतेला के पास स्थित शिवा ढाबा में हुई।
दरअसल हर्षदीप चौधरी प्रॉपर्टी निरीक्षण के बाद देर रात होटल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए दो लाख रुपए तकिए के नीचे रख दिए थे। सुबह वे जल्दी में त्रिवेणी धाम दर्शन के लिए निकल गए और पैसे कमरे में ही भूल गए। दर्शन के दौरान उन्हें होटल के रिसेप्शन से संजय कुमार का फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनका कुछ सामान छूट गया है।

No comments