भारत से जाने वाली 200 से अधिक उड़ानें हो सकती हैं रद्द
एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी समस्या के कारण भारत से दुनिया भर में जाने वाली 200 से ज़्यादा उड़ानें रद्द या विलंबित हो सकती हैं। विशेष रूप से एअर इंडिया और इंडिगो एयरलाइन के यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति का अद्यतन अवश्य जान लें।
यह संकट दुनिया की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी एयरबस के सबसे लोकप्रिय मॉडल ्र320 फैमिली के विमानों में आई तकनीकी खराबी के कारण पैदा हुआ है। एयरबस ने दुनिया भर से इस मॉडल के लगभग 6,000 विमानों को वापस बुलाया है।
यह संकट दुनिया की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी एयरबस के सबसे लोकप्रिय मॉडल ्र320 फैमिली के विमानों में आई तकनीकी खराबी के कारण पैदा हुआ है। एयरबस ने दुनिया भर से इस मॉडल के लगभग 6,000 विमानों को वापस बुलाया है।

No comments