Breaking News

राजस्थान में बारिश के बाद घना कोहरा छाया



राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई। मौसम विभाग का मानना था कि तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बर्फीले इलाकों से आने वाली सर्द हवाएं कमजोर पड़ गई जिसकी वजह से बारिश के बावजूद शीतलहर से छुटकारा मिला। प्रदेश के कई जिलों के तापमान में उतार चढाव आया। जयपुर सहित कुछ शहरों के तापमान में गिरावट आई लेकिन कई शहर ऐसे रहे जहां के तापमान में बढोतरी हुई। शीतलहर नहीं चलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली।  कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट आना लाजमी है। शीतलहर के थमने से प्रदेश के लगभग सभी जिलों का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया। 

No comments