छात्राओं को परिगणना प्रपत्र भरने के लिए किया प्रेरित
श्रीगंगानगर के गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भरने की जानकारी दी गई। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पूनम सेतिया ने विशेष गहन पुनरीक्षण का महत्व बताया और परिगणना प्रपत्र (ईएफ) भरने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के मतदाता जागरुकता क्लब ने छात्राओं और स्टाफ के लिए ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र की प्रक्रिया का बैनर दीवार पर चस्पा किया ताकि ईएफ भरने में सुविधा हो। ईएलसी प्रो.आशाराम भार्गव ने छात्राओं एवं स्टाफ को ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भरने की विस्तार से जानकारी दी।

No comments