उदयपुर के आर्टिस्ट निम्बार्क की कृति 10 लाख में बिकी
उदयपुर के समकालीन चित्रकार प्रो. सुशील निम्बार्क की कृति अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख में बिकी है। इससे कोरोना काल से मंदी से जूझ रहे कला बाजार को फिर नई उम्मीद बंधी है।
अमूर्त कला में अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाने वाले उदयपुर के आर्टिस्ट प्रो. सुशील निम्बार्क की कृति 'रिफ्लेक्शन्म ऑफ सॉलÓ प्रसिद्ध आर्ट गैलरी के श्रेष्ठ रही। कृति को बेल्जियम की कला प्रेमी मिसा कासपोरवा ने 9200 यूरो में खरीदी गई जो भारतीय मुद्रा में करीब साढ़े नौ लाख कीमत बनती है।
अमूर्त कला में अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाने वाले उदयपुर के आर्टिस्ट प्रो. सुशील निम्बार्क की कृति 'रिफ्लेक्शन्म ऑफ सॉलÓ प्रसिद्ध आर्ट गैलरी के श्रेष्ठ रही। कृति को बेल्जियम की कला प्रेमी मिसा कासपोरवा ने 9200 यूरो में खरीदी गई जो भारतीय मुद्रा में करीब साढ़े नौ लाख कीमत बनती है।

No comments