Breaking News

अलवर में खाद्य-विभाग की टीम ने 475 किलो घी पकड़ा

खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह अलवर शहर में जेल चौराहे के पास एक पिकअप में दूध के 14 ड्रमों में भरा 475 किलो घी जब्त किया है। पिकअप में खाली पीपे भी मिले हैं। मिलावटी घी होने की आशंका पर पूरा घी जब्त कर लिया गया। अब सैंपल लेकर जांच की कार्यवाही होगी।
अगर घी में मिलावट पाई जाती है तो पूरा घी नष्ट कराया जाएगा। फूड विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में घी में तेल की मिलावट है।

No comments