परिवार सहित नहर में डूबने की धमकी झूठी निकली
श्रीगंगानगर के राजियासर पुलिस इंदिरा गांधी नहर की 285 आरडी के निकट नहर में पूरे परिवार सहित नहर में डूबने की धमकी झूठी निकली। पूरा परिवार सकुशल है। धमकी देने के बाद तिरवेदर व उसका परिवार खाटूश्याम मंदिर चला गया था। वहां से हनुमानगढ़ पहुंचा। यहां से परिवार के लोग बीती रात पूरे परिवार को लेकर अपने गांव आ गये। दो दिन तक पुलिस नहर में पूरे परिवार की तलाश कर रही थी।
थाना प्रभारी सतीश यादव ने बताया कि गांव 8 बीजीडी निवासी तिरवेदर, इसकी पत्नी समीरा, दस वर्षीय पुत्री निकिता व आठ वर्षीय प्राची, चार वर्षीय पुत्र प्रिंस सकुशल हैं। अभी पुलिस थाना में बयान दर्ज करवा रहे हैं।
No comments