Breaking News

भगत सिंह चौक जीएसएस में लगी आग


श्रीगंगानगर के भगत सिंह चौक स्थित जीएसएस में शुक्रवार सुबह करीब सवा सात बजे आग लग गई।
इस दौरान वहां लगे विद्युत खंभे से चिंगारियां निकलने लगी तथा जोरदार धमाका हुआ। गनीमत रही कि नजदीक फायर बिग्रेड दफ्तर होने से फायर फाइटरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, अन्यथा जीएसएस बिल्डिंग को भारी नुक्सान हो सकता था। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.20 बजे जीएसएस कर्मचारी ने फायर बिग्रेड दफ्तर आकर सूचना दी कि जीएसएस में आग लग गई। इसके तुरंत बाद फायरकर्मी तुरंत फायर यंत्र एवं गाड़ी सहित मौके पर पहुंचे। इस दौरान जीएसएस दफ्तर के एक कमरे में लगे बिजली पैनल में आग लगने से धुंआ ही धुंआ फैला हुआ था।

No comments