ग्राम पंचायत में चार फर्जी पट्टे जारी किये, मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत 15 बीएलडी रत्तेवाला तहसील विजयनगर में फर्जी दस्तावेज, फर्जी मोहर व हस्ताक्षर से चार मकानों के फर्जी पट्टे जारी करने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार टोपनराम नायक निवासी 15 बीएलडी ने जरिए इस्तगासा दर्ज करवाये मुकदमे में बताया कि तेजा ङ्क्षसह निवासी 15 बीएलडी, सुखदेवकौर पत्नी टहल सिंह, शमशेर ङ्क्षसह पुत्र रणजीत सिंह, पाल सिंह व अन्य लोगों ने मिल कर फर्जी मोहर, फर्जी दस्तावेज से चार मकानों के फर्जी पट्टे जारी कर लिये। इन पट्टों पर मेरे गवाह के रूप में फर्जी हस्ताक्षर किये गये।

No comments