यूआईटी ने हनुमानगढ़ मार्ग पर पुन: नाला निर्माण कार्य शुरू करवाया
श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ रोड पर नगर विकास न्यास द्वारा बनवाये जा रहे नाले का निर्माण कार्य काफी दिनों से बंद पड़ा है। मुख्य रोड किनारे नाले के लिए खोदे गये गड्ढे से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय अंधेरा होने पर रोड पर यातायात दबाव बढऩे की स्थिति में वाहन के गड्ढे की चपेट में आने का अंदेशा बना रहता है।
नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता सुरेन्द्र पूनिया से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मानसून बरसात के दौरान उक्त नाला क्षतिग्रस्त होने पर सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था, जिसे अब पुन: शुरू करवा दिया गया है।

No comments