आवारा पशुओं से दुकानदार और वाहन चालक परेशान
श्रीगंगानगर शहर के अतिव्यस्तम सूरतगढ़ मार्ग एवं मिनी बाईपास जस्सा सिंह मार्ग पर आवारा भैंसों के विचरण करने से वाहन चालकों एवं दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के मुख्य मार्गों पर विचरण करने वाले पशुओं ने नगर परिषद की ओर से शहर को कैटल फ्री (पशु मुक्त) करने का अभियान चलाकर मुख्य सड़कों सेे पशुओं को पकड़कर मिर्जेवाला मार्ग पर स्थित नंदीशाला एवं अन्य गौशालाओं में भिजवाने के बड़े-बड़े दावे करने की पोल खोलकर रख दी है।

No comments