भैया दूज पर फिर निकली प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा
वृंदावन के पूज्य संत श्री प्रेमानंद महाराज ने तीन दिन के अंतराल के बाद आज अपनी नित्य पदयात्रा दोबारा आरंभ कर दी. स्वास्थ्य कारणों से स्थगित हुई इस यात्रा की पुन: शुरुआत होते ही भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिला. हाल ही में कराए गए सीटी स्कैन के बाद चिकित्सकों ने महाराज जी को कुछ दिन विश्राम की सलाह दी थी, जिसके चलते पदयात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई थी.
श्री हित राधा केली कुंज आश्रम से सुनरख तिराहे तक जैसे ही महाराज जी पदयात्रा के लिए निकले, भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
श्री हित राधा केली कुंज आश्रम से सुनरख तिराहे तक जैसे ही महाराज जी पदयात्रा के लिए निकले, भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

No comments