सरकारी योजनाओं से करोड़ों की ठगी, 30 साइबर ठग पकड़े
सरकारी योजनाओं में ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय साइबर गिरोह का बड़ा भंडाफोड़ झालावाड़ पुलिस ने किया। एसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑपरेशन शटरडाउन के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरोह गरीब किसानों और पेंशनधारकों को निशाना बनाकर सरकारी खजाने को लूट रहा था।
पुलिस ने इस ऐतिहासिक अभियान में 30 आरोपियों को दबोचा, जिनमें गिरोह का मास्टरमाइंड रामावतार सैनी भी शामिल है। कार्रवाई में 52 लाख 69 हजार रुपए नकद, 14 लग्जरी कारें, 35 लैपटॉप और कंप्यूटर, और सैकड़ों बैंक व पहचान दस्तावेज जब्त किए गए।
पुलिस ने इस ऐतिहासिक अभियान में 30 आरोपियों को दबोचा, जिनमें गिरोह का मास्टरमाइंड रामावतार सैनी भी शामिल है। कार्रवाई में 52 लाख 69 हजार रुपए नकद, 14 लग्जरी कारें, 35 लैपटॉप और कंप्यूटर, और सैकड़ों बैंक व पहचान दस्तावेज जब्त किए गए।

No comments