Breaking News

दिवाली चमकेगा राम नगरी का हर एक कोना

अयोध्या नगरी एक बार फिर अपने भव्य दीपोत्सव समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 17 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक आयोजित होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होने वाला यह आयोजन अयोध्या के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के नेतृत्व में, प्रशासन ने इस विशाल और महत्वपूर्ण आयोजन को शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन को व्यवस्थित करने के लिए कई प्रशासनिक अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। 

No comments