दिवाली चमकेगा राम नगरी का हर एक कोना
अयोध्या नगरी एक बार फिर अपने भव्य दीपोत्सव समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 17 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक आयोजित होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होने वाला यह आयोजन अयोध्या के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के नेतृत्व में, प्रशासन ने इस विशाल और महत्वपूर्ण आयोजन को शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन को व्यवस्थित करने के लिए कई प्रशासनिक अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।

No comments