बुलेट की पटाखे जैसी आवाज पर पुलिस का बड़ा शिकंजा! साइलेंसर जब्त
दीपावली के मद्देनजऱ जोधपुर यातायात पुलिस ने शहर की सड़कों पर मॉडिफाइड बुलेट मोटरसाइकिलों में लगे पटाखे जैसी आवाज करने वाले साइलेंसर के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. यह अभियान पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन और एसीपी ट्रैफिक की निगरानी में चलाया जा रहा है.
त्योहारी सीजन में युवाओं द्वारा पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले फायरिंग साइलेंसर का उपयोग तेजी से बढ़ गया था. इन बाइकों की तेज आवाज न केवल ध्वनि प्रदूषण फैला रही थी, बल्कि लोगों में डर और असहजता का माहौल भी बन रहा था.
त्योहारी सीजन में युवाओं द्वारा पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले फायरिंग साइलेंसर का उपयोग तेजी से बढ़ गया था. इन बाइकों की तेज आवाज न केवल ध्वनि प्रदूषण फैला रही थी, बल्कि लोगों में डर और असहजता का माहौल भी बन रहा था.

No comments