Breaking News

मेघनाद वध के साथ दसवें दिन की लीला सम्पन्न

श्रीगंगानगर मे श्री रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण गुनेजा ने बताया कि  गुरुवार को रामलीला का 11वां और अंतिम दिन रावण, अहिरावण को राम दल में भेजेगा। जो बड़ी होशियारी से राम और लक्ष्मण को पाताल लोक में ले जाएगा, लेकिन हनुमान ढूंढ कर अहिरावण का वध करते हुए राम और लक्ष्मण को वापस रामा दल में ले आएंगे। 
डायरेक्टर सेनापति नारंग ने बताया कि इस बार इस प्रसंग को बहुत शानदार और अलग अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद रामा दल के साथ रावण का भयंकर युद्ध होगा, जिसमें दशानन रावण का खात्मा हो जाएगा। 

No comments