Breaking News

श्रीराम शरणम् मंदिर में भगत हंसराज महाराज का प्रकाशोत्सव मनाया

श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ रोड स्थित श्रीराम शरणम् मंदिर गुरुवार को राम नाम की गूंज से गुंजायमान हो उठा। अवसर था भगत हंसराज के प्रकाशोत्सव का, जो श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। 
मन्दिर के मुख्य सेवादार मोहनलाल कथूरिया ने बताया कि इस अवसर पर प्रात:काल 6 से 8 बजे तक साधकों ने सामूहिक रूप से राम नाम जप यज्ञ किया। इसके बाद मन्दिर में उपस्थित साधकों को लुधियाना में आयोजित प्रकाशोत्सव एवं रामायण ज्ञान यज्ञ पूर्णाहुति सत्संग का सीधा प्रसारण दिखाया गया। 

No comments