Breaking News

नेहरा नगर में सीवरेज संकट गहराया, लोग परेशान


श्रीगंगानगर के चक 6 ई छोटी स्थित नेहरा नगर में पिछले एक महीने से सीवरेज की गंभीर समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है, जहां सडक़ों पर गंदा पानी जमा रहने से पूरा इलाका नारकीय स्थिति में पहुंच गया है। मोहल्ले के लगभग हर कोने में सीवरेज का गंदा पानी फैला हुआ है। 
नेहरा नगर के बाशिंदों का कहना है कि पिछले कई सप्ताह से वे अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दे रहे हैं, लेकिन हर बार आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। हालत यह है कि बच्चे अब सडक़ों पर खेल नहीं पा रहे, बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और कई परिवार बीमारियों के डर से अपने बच्चों को रिश्तेदारों के घर भेज रहे हैं।

No comments