वन-विभाग को तस्कर ने स्टेशन पर बुलाया, 20 लाख का माल जब्त
झुंझुनूं में वास्तु विशेषज्ञ बनकर लोगों को वन विभाग की प्रतिबंधित वस्तुएं बेचने वाले एक युवक को दिल्ली वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल व झुंझुनूं वन विभाग ने पकड़ा है।
आरोपी व्यापार में लाभ और सुख शांति की गारंटी देते हुए सोशल मीडिया पर हत्था जोड़ी, मस्क पोड, उल्लू के नाखून, जंगली सूअर के दांत और इंद्रजाल देने का वादा करता था। वन-विभाग ने उसे बोगस ग्राहक बनकर फोन किया तो उसने माल देने के लिए रेलवे स्टेशन पर बुलाया था। जैसे ही सूचना की पुष्टि हुई वन विभाग ने उसे पकड़ लिया। इसके पास से करीब 20 लाख की प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की है।
आरोपी व्यापार में लाभ और सुख शांति की गारंटी देते हुए सोशल मीडिया पर हत्था जोड़ी, मस्क पोड, उल्लू के नाखून, जंगली सूअर के दांत और इंद्रजाल देने का वादा करता था। वन-विभाग ने उसे बोगस ग्राहक बनकर फोन किया तो उसने माल देने के लिए रेलवे स्टेशन पर बुलाया था। जैसे ही सूचना की पुष्टि हुई वन विभाग ने उसे पकड़ लिया। इसके पास से करीब 20 लाख की प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की है।

No comments