Breaking News

जैसलमेर में 17 हजार बीघा जमीन ओरण के लिए भेजी

जैसलमेर जिला प्रशासन ने ओरण यानी पुराने जल संग्रह स्थल और आसपास की जमीन को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाया है। कलेक्टर प्रतापसिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीमों ने जिले के तालाब, नाडी, आगोर, नदी-नाले और कैचमेंट एरिया का पूरा सर्वे किया।
सर्वे के बाद तैयार किए गए प्रस्तावों को राज्य सरकार को भेजा गया है, ताकि यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हो सके और भविष्य में इसके इस्तेमाल पर नजर रखी जा सके।
इनमें करीब 5 गांवों की 17 हजार बीघा जमीन का प्रस्ताव बनाकर सरकार को ओरण में दर्ज करवाने की अनुशंसा जिला कलेक्टर द्वारा की गई।

No comments