सनराइज क्रिएशन पर फैस्टीव और वेडिंग सीजन के लिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी की नई रेंज
फैस्टीव और वेडिंग के इस सीजन में अगर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो श्रीगंगानगर में सनराइज क्रिएशन आपके लिए एक बेहतरीन जगह है। सनराइज क्रिएशन पर नए ट्रेड को ध्यान में रखते फैस्टीव और शादियों के सीजन के लिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी की शानदार रेंज आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध है। सोने और चांदी की बढ़ती कीमतें आम लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहें है। इनकी जगह आर्टिफिशियल ज्वैलरी ने बनाई है।
सनराइज क्रिएशन की संचालिका लता जिंदल ने बताया कि श्रीगंगानगर के 17 बी ब्लॉक, अमृत मिष्ठान भंडार के पास, निर्वाण चप्पल के सामने स्थित फेस्टिवल सीजन और शादी-ब्याह के अवसरों को ध्यान में रखते हुए नई और ट्रेंडी ज्वैलरी कलेक्शन उपलब्ध है।
No comments