मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी का कलेक्टर ने किया अवलोकन
श्रीगंगानगर में अष्टम राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के अंतर्गत बुुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आठवें पोषण मेले का आयोजन अंध विद्यालय स्थित नागेश्वर हॉल में किया गया। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार थीम पर आयोजित मेले का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से पौष्टिक व्यंजनों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मोटे अनाज से बनाए गए व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे, जिसकी मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने सराहना की और स्थानीय पौष्टिक खाद्य पदार्थों के महत्व पर विशेष चर्चा की।
No comments