Breaking News

अंता उपचुनाव में दुष्यंत सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह तैयार है। स्टार प्रचारकों के बाद अब बीजेपी ने अंता उपचुनाव को लेकर चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया है। चुनाव समिति में बीजेपी ने 2 सांसद, 9 विधायक और 2 मंत्रियों को शामिल किया है।
इसके साथ ही पार्टी ने मंत्री जोगाराम पटेल को चुनाव प्रभारी मंत्री और विधायक श्रीचंद कृपलानी व जिला प्रभारी छगन माहुर को चुनाव सह प्रभारी बनाया है। वहीं, चुनाव प्रबंधन का जिम्मा नरेश सिकरवार और महेंद्र कुमावत को सौंपा गया है।

No comments