Breaking News

एसएमएस अस्पताल से सीज किये दस्तावेजों की जांच शुरू

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की ओर से जयपुर में एसएमएस हॉस्पिटल के घूसखोर डॉक्टर मनीष अग्रवाल के कार्यालय की सभी फाइल एसीबी ने सीज कर ली हैं। एसीबी सभी फाइलों को लेकर एसीबी मुख्यालय लेकर आई हैं। एसीबी इन फाइलों पर काम करना शुरू कर चुकी हैं। एसीबी को अब तक की जांच में कई साक्ष्य मिले जिन से पता चलता हैं कि फाइलों में अनिमित्तक हुई हैं। इसी लिए एसीबी अन्य डॉक्टरों की भूमिका की जांच करते हुए उन से पूछताछ की तैयारी कर ही हैं।

No comments