धमाकों से दहला सरकारी स्कूल - अंदर पहुंचे लोग तो दिखा 50 फीट गहरा विशाल गड्ढा
राजस्थान के बांसवाड़ा के एक सरकारी स्कूल में हैरान कर देनेवाला एक मामला सामने आया है. बांसवाड़ा शहर के उदयपुर रोड स्थित जानावारी सरकारी विद्यालय में सोमवार को लगातार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं. इन्हें सुनकर आस-पास के स्थानीय लोगों ने स्कूल के स्टाफ को बताया और प्रिंसिपल ने इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी.
दरअसल स्कूल के परिसर में कुछ कुछ लोगों ने भीतर एक ही नहीं, दो विशाल कुएं खुदवा दिए और किसी को इसकी भनक नहीं लगी. यही नहीं खुदाई में स्कूल के अंदर विस्फोटक पदार्थों का उपयोग किया गया जिससे धमाके होने लगे.
दरअसल स्कूल के परिसर में कुछ कुछ लोगों ने भीतर एक ही नहीं, दो विशाल कुएं खुदवा दिए और किसी को इसकी भनक नहीं लगी. यही नहीं खुदाई में स्कूल के अंदर विस्फोटक पदार्थों का उपयोग किया गया जिससे धमाके होने लगे.

No comments