Breaking News

उद्यमियों ने संभागीय आयुक्त दिया ज्ञापन


श्रीगंगानगर में एग्रो फूड प्रोसेसिंग योजना के अंतर्गत स्वीकृत पूंजी एवं ब्याज अनुदान के भुगतान में पिछले 1 से 2 वर्षों से हो रही देरी को लेकर आज उद्यमियों ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को ज्ञापन दिया। संभागीय आयुक्त  ने उद्यमियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में अवगत कराया कि श्रीगंगानगर जिले की लगभग 20 फाइलें वर्तमान में संयुक्त निदेशक (जेडी) कार्यालय में लंबित हैं। उद्यमियों द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने के बावजूद भुगतान प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है, जिससे इकाई संचालकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

No comments