त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थ खरीदते समय बरतें सावधानी
त्योहारी सीजन में श्रीगंगानगर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे खाद्य पदार्थ खरीदते समय सावधानी बरतें, खुले में बिकने वाले या एक्सपायरी खाद्य पदार्थ न खरीदें और मिलावट की आशंका होने पर विभाग को सूचित करें। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि जिले में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। विभागीय टीम ने श्रीगंगानगर में विभिन्न दुकानों व रेस्टोरेंट्स से घी, पनीर, बेसन, मावा, नमकीन, मिठाई आदि के कई सैंपल लिए और 67 किलो मावा, 40 किलो नमकीन व 35 लीटर तेल सहित बड़ी मात्रा में दूषित सामग्री नष्ट की।
No comments