Breaking News

स्काउट गाइड का द्वितीय व तृतीय सोपान शिविर सम्पन्न


श्रीगंगानगर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में स्थानीय गुड शेपर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित द्वितीय सोपान और तृतीय सोपान शिविर राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। इस शिविर में गुड शैपर्ड स्कूल और बीडीआइएस स्कूल के स्काउट्स ने भाग लिया। यहां बच्चों को नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, खोज के चिह्न, टेंट लगाना,टेंट को उखाडऩा और फोल्ड करना, प्राथमिक सहायता, मैपिंग आदि की जानकारी दी गई।
ध्वजारोहण् डायरेक्टर मीनू चिमनी ने किया। प्रधानाचार्य अमोलदीप कौर ने कहा स्काउटिंग से बच्चे अनुशासन और समूह में रहना सीखते हैं।

No comments