Breaking News

सांवलिया सेठ मंदिर का चढ़ावा 225 करोड़ पार:30 साल में 340 गुना वृद्धि

चित्तौडग़ढ़ के मंडफिया में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर अब देशभर में आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है। यहां आने वाले भक्त भगवान को अपना साझेदार मानकर अपनी आय का हिस्सा चढ़ाते हैं। इस श्रद्धा का असर मंदिर के चढ़ावे में साफ दिख रहा है। इस साल वार्षिक चढ़ावा 225 करोड़ रुपए पार कर गया है, जबकि 30 साल पहले यह सिर्फ 65 लाख रुपए था। इस तरह चढ़ावे में 340 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
अब मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या भी लाखों में पहुंच गई है। विशेष अवसरों पर तो एक दिन में 15 लाख से अधिक भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

No comments