Breaking News

टमाटर-हरी मिर्ची हो रहे सस्ते

जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना थोक सब्जी मंडी में आज भी सब्जियों के भाव नरम-गर्म नजर आए। थोक मंडी में आज जहां टमाटर और हरी मिर्ची के दाम नीचे आते दिखाई दिए तो भिंडी, शिमला मिर्च व ग्वार फली के दाम ऊपर रहे। आज मंडी में टमाटर 15 से 22 रुपए के बीच बिका तो हरी मिर्ची 16 से 25 रुपए के बीच बिकी। वहीं भिंडी के दाम आज 25 से 35 रुपए के बीच रहे। शिमला मिर्च के दाम 55 से 60 रुपए के बीच रहे और ग्वार फली के दाम 35 से 70 रुपए के बीच रहे। 

No comments