शराब ठेके पर युवक से मारपीट
श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में शराब के ठेके पर बैठे युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार प्रेमनगर गली नंबर 4 निवासी चन्द्रप्रकाश ने रिपोर्ट दी कि वह 22 अक्तूबर की शाम करीब 8 बजे योगी के ठेके पर बैठा था। उसी समय वहां नाथावाला निवासी रवि नामक युवक आया और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। मैंने बात को गंभीरता से नहीं लिया और वहां से चला गया। उसी शाम बाद में जब मैं ठेके के पास बैठा था, तब रवि अपने साथ सतीश, मंगा सहित कुछ अन्य साथियों को लेकर आया।

No comments