देर रात हलवाई पर जानलेवा हमला
श्रीकरणपुर इलाके में शनिवार देर रात एक हलवाई पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीडि़त की बहन मंजू देवी पत्नी सुरेन्द्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 श्रीकरणपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार, मंजू देवी का भाई 40 वर्षीय रवि कुमार हलवाई का काम करता है। वह शनिवार, 18 अक्टूबर की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच काम समाप्त कर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में मुखिया, लाला और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोक लिया। तीनों ने मिलकर रवि कुमार पर गंडासी, लाठियों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

No comments