Breaking News

ट्रक के पीछे घुसी बोलेरो, चालक की मौत


हनुमानगढ़ जिले के रावतसर पुलिस थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर आगे चल रहे ट्रक के अचानक रूकने पर पीछे आ रही बोलेरो जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बोलेरो जीप चालक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार गांव बरमसर निवासी सीताराम पुत्र पतराम गुंसाई ने रिपोर्ट दी कि मेरा चचेरा भाई अमर सिंह निवासी बरमसर बोलेरो कैम्पर लेकर रावतसर से बरमसर आ रहा था। उस वक्त गाड़ी में कन्हैयालाल भी था। अमर सिंह धन्नासर आपणी योजना के निकट पहुंचा, तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक बे्रक लगा दिये। ऐसे में बोलेरो, ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में अमर सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। 

No comments