Breaking News

झुंझुनूं में कार और लोडिंग टेम्पो में टक्कर:टैंकर में घुसा टेम्पो




झुंझुनूं में रोड नंबर 3 पर एक कार और लोडिंग टेम्पों में टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो ड्राइवर घायल हो गया, जबकि कार ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर खुद फरार हो गया। 
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग टेम्पो आगे खड़े पानी के टैंकर में जा घुसा, जिससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची क्यूआरटी और पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और जाम खुलवाया।

No comments