3 वीडीओ निलंबित - नियम विरुद्ध पट्टे जारी किए
राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर भींडर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चारगदिया में नियम विरुद्ध पट्टे जारी किए और वित्तीय अनियमितताएं बरतीं।
जिला परिषद उदयपुर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीया डाबी ने बताया कि निलंबित किए गए ग्राम विकास अधिकारी में मनीष कुमार, रवि लसोड़ और बोलताराम मीणा शामिल है। ये सभी वीडीओ पूर्व में ग्राम पंचायत चारगदिया में तैनात थे। जिन्होंने काम में अनियमितता बरती।

No comments