कार जलाने के मुल्जिमों से की जा रही है कड़ी पूछताछ
श्रीगंगानगर के जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के राणा प्रताप कॉलोनी में जनता हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अतुल बंसल की गाड़ी को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कल शाम को आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
जवाहरनगर थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि डॉ. अतुल बंसल पुत्र राजेन्द्र बंसल निवासी 31 सिटी हॉस्पीटल, राणा प्रताप कॉलोनी की रिपोर्ट पर अकरम खान पुत्र अयुब खां निवासी गुरुनानक बस्ती एवं अन्य युवती के खिलाफ सिटी हॉस्पीटल, राणा प्रताप कॉलोनी में खड़ी कार में आरोपियों ने टक्कर मारी व पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

No comments